उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सिर्फ 2 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, जानिए क्या है पूरी योजना - Varanasi Development Authority

वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही लोगों को अपने सपनों का घर मिल सकेगा. हरहुआ और कुरहुआ में बन रहे आवास का कार्य जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.

etv bharat
पीएम आवास योजना

By

Published : Jul 1, 2022, 7:09 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही लोगों को अपने सपनों का घर मिल सकेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थी महज दो लाख की कीमत में 1 बीएचके फ्लैट में जल्द गृहप्रवेश कर पाएंगे. वाराणसी में जल्द ही 858 लोगों को आवास आवंटित किया जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के मुताबिक इस योजना के तहत निजी कंपनी द्वारा हरहुआ में 608 और कुरहुआ में 250 फ्लैट का कार्य अंतिम दौर में है.

वीडीए की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि हरहुआ के दासेपुर में 1.45 हेक्टेयर में बन रहे 608 फ्लैट और कुरहुआ में .95 हेक्टेयर में बन रहे 250 फ्लैट का निर्माण जुलाई में पूरा हो जाएगा. लाभार्थियों को अपना घर चार किस्तों में महज 2 लाख में मिल रहा है. जबकि प्रत्येक आवास की कीमत 4.50 लाख रुपये है. प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार 1.5 लाख और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख की सब्सिडी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-पूर्वोत्तर रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना निकला पूर्व फौजी

ईशा दुहन ने बताया कि में 40 स्क्वायर मीटर में बने इस फ्लैट में 1 बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन और बालकनी है. इसके अलावा पार्क, पार्किंग और समुचित हरियाली रहेगी. योजना के आवंटन में दिव्यांग, विधवा, एकल महिला, वरिष्ठ नागरिक आदि के अलावा अन्य आरक्षण नियमानुसार दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीएमएवाई योजना कमजोर वर्ग के लिए है इसमें करीब 2000 आवेदन आए थे. आवास की संख्या के अनुसार लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया है. बाकी आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details