वाराणसी : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आदर्श गांव के तहत 2 गांव को गोद लिया है. इसमें से एक गांव है सेवापुरी ब्लॉक का बरियारपुर. बरियारपुर गांव पटेल बाहुल्य माना जाता है. गांव में 2017 में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भी बनाई गई थी. गांव में पंचायत भवन, प्राइमरी पाठशाला तो हैं पर स्वास्थ्य केंद्र, सीवर एवं जल निकासी, बिजली की समस्या बनी हुई है.
पीएम ने गांव गोद लिया, ग्रामीण बोले- अब तो हो जाएगा समस्या समाधान - पीएम ने बरियारपुर गांव गोद लिया
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आदर्श गांव के तहत दो गांवों को गोद लिया है. इसमें से एक गांव है सेवापुरी ब्लॉक का बरियारपुर. गांव गोद लेने की घोषणा से यहां के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. लोगों को विश्वास है की गांव की समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा.
![पीएम ने गांव गोद लिया, ग्रामीण बोले- अब तो हो जाएगा समस्या समाधान वाराणसी का बरियारपुर गांव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10716741-1069-10716741-1613901261599.jpg)
लोग दे रहे एक दूसरे को बधाई
पीएम ने जैसे ही गांव को गोद लिया, बरियारपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. गांव में खुशी का माहौल है. लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. दरअसल, अब गांव वालों को उम्मीद है कि उनके गांव का विकास होगा.
स्वास्थ्य केंद्र एवं शिक्षा के लिए जाना होता है 15 किलोमीटर
गांव की एक महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री के गांव को गोद लेने की सूचना मिली तो हम लोग बहुत खुश हुए. पीएम आदर्श गांव के तहत हमारे गांव का चयन किया गया है. गांव की समस्या का समाधान किया जाएगा. हमारे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. हम लोगों को इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. शिक्षा की बात करें तो हमें पढ़ने के लिए भी 15 किलोमीटर जाना पड़ता है . अब उम्मीद है कि हमारे गांव में सुविधाएं बढ़ेंगी एवं विकास किया जाएगा.
जल निकासी एवं सीवर की समस्या
गांव के लोगों ने बताया कि गांव में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है. गांव में सीवर की सुविधा नहीं है. बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है.
आदर्श गांव की तर्ज पर किया जाएगा विकास
गांव के प्रधान कमलेश ने बताया कि प्रधानमंत्री के गांव गोद लेने की सूचना पर गांव वालों को अपार खुशी हुई है. वह जश्न मना रहे हैं. अब गांव का अधिक से अधिक विकास होगा. उम्मीद है कि लोगों को रोजगार मिलेगा. गांव में सीवर की समस्या, इंटरलॉकिंग न होना, जर्जर तार की समस्याएं प्रमुख हैं. इसके अलावा बरात घर, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, खेलकूद मैदान सुंदरीकरण, पंचायत भवन का बाउंड्री वाल, जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. उम्मीद है इन सब समस्याओं का जल्द समाधान होगा.