उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी

वाराणसी जिले में बीएचयू के बाद अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भी प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने हाल ही में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था.

Pandit Deendayal Upadhyay Government Hospital
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय

By

Published : Sep 23, 2020, 3:33 PM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी की पहल से जिले में प्लाज्मा थेरेपी शुरू होने से काफी लोगों को उसका लाभ मिल रहा है. इसी क्रम में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएचयू के बाद अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भी इसके तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. शासन ने प्लाज्मा एफरेसिस मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. धन आवंटित होने के बाद खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जिला अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी.


सीएमओ वी बी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में प्लाज्मा थेरेपी की सबसे ज्यादा जरूरत है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर के पहले सप्ताह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 हॉस्पिटल बीएचयू में बनारस के साथ-साथ आसपास के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है, जहां पर जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है. जिला अस्पताल के भी कई मरीज बीएचयू के प्लाज्मा थेरेपी पर आश्रित हैं. इसीलिए अब जिला अस्पताल में भी इसकी सुविधा शुरू कराई जाएगी.

जिला अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाने के तहत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने हाल ही में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस पर आगे और पहल कर तैयारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details