वाराणसी: किसी भी इंसान के लिए खून और इसके घटक खासकर प्लेटलेट बेहद जरूरी हो जाते हैं. बात जब कैंसर मरीजों की हो इसकी भूमिका और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के डॉक्टर्स ने प्लेटलेट रजिस्ट्री की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य जरूरत पड़ने पर अस्पताल में इलाज ले रहे कैंसर मरीजों को सही समय पर प्लेटलेट उपलब्ध कराना है. इस रजिस्ट्री से अब तक दोनों अस्पतालों के 110 से अधिक कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से जुड़ चुके हैं, जिनमें 35 डॉक्टर्स शामिल हैं.
होती है काफी समस्या
कैंसर मरीजों खासकर ब्लड कैंसर और हेमाटोलिंफाइड मालिगनेंसी के मरीजों को नियमित रूप से प्लेटलेट की जरूरत पड़ती है. इसके लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन मरीजों की संख्या की तुलना में फिलहाल यह नाकाफी साबित हो रहा हैं. ऐसे में मरीजों के इलाज में प्लेटलेट्स की कमी बाधा न बने. इसके लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के रक्त आधान चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. अक्षय बत्रा और डॉ. सिद्धार्थ मित्तल ने अस्पताल के दूसरे डॉक्टरों के साथ मिलकर प्लेटलेट रजिस्ट्री की शुरुआत की है.