वाराणसीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के यात्री हॉल में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वी.के. पंजियार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई, निवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ दिलाई.
वाराणसीः गांधी जयंती पर प्लास्टिक रिसाईकलिंग वैन की हुई शुरुआत - वाराणसी में गांधी जयंती
वाराणसी में महात्मा गांधी की जयंती पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के यात्री हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्लास्टिक रिसाईकलिंग वैन का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार ने किया. यह वैन प्लास्टिक वेस्ट को रिसाईकल करने के लिए स्टेशन से प्लास्टिक कचरा संग्रहित कर प्लांट तक पहुंचाने का कार्य करेगी.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस. यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनथ जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता , मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) दुष्यन्त सिंह समेत अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली.
इसी मौके पर रोटरी उदय संस्था के द्वारा प्लास्टिक रिसाईकलिंग वैन का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार ने किया. यह वैन प्लास्टिक वेस्ट को रिसाईकल करने हेतु स्टेशन से प्लास्टिक कचरा संग्रहित कर प्लांट तक पहुंचाने का कार्य करेगी. इसके पूर्व मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रोटरी उदय संस्था के अध्यक्ष सचिन मिश्रा समेत संस्था के वालेंटियर्स ने सफाई अभियान में भाग लेते हुए सामूहिक श्रमदान किया. इसके साथ ही रोटरी उदय संस्था के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पंजियार द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु A एवं A१ श्रेणी में सीवान स्टेशन, B श्रेणी में मंडुवाडीह स्टेशन, सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में शिवगंगा एक्सप्रेस, सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में मंडुवाडीह कोचिंग डिपो और सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में मऊ रेलवे कालोनी के लिए विजेताओं को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया.