वाराणसी:जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95वीं बटालियन एवं सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वाधान में महादेव नगर कॉलोनी के पार्क में पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) उपस्थित रहे.
वाराणसी: CRPF और सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पौधरोपण - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95वीं बटालियन एवं सृजन सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वाधान में महादेव नगर कॉलोनी के पार्क में पौधरोपण किया गया.
![वाराणसी: CRPF और सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पौधरोपण पौधरोपण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:24:04:1602500044-up-var-01-crpf-vrikshaaropan-dry-upc10150-12102020142353-1210f-1602492833-904.jpg)
इस अवसर पर महादेव नगर कॉलोनी के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया और 101 पौधे लगाए गए. जिसमें शीशम, जामुन, अर्जुन, गुलमोहर आदि शामिल थे. इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए महादेव नगर कॉलोनी एवं आस-पास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइजेशन किया गया. साथ ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 95वीं बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया. उन्होंने लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की.