उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे, सबको दिया कोरोना वॉरियर्स का नाम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधरोपण (plantation) किया गया. अन्य लोगों से भी पौधरोपण करने की अपील की.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Jun 5, 2021, 9:20 AM IST

वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर वाराणसी की एक संस्था 'छोटी सी आशा' ने अनोखे कार्यक्रम किया. संस्था के लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधरोपण (plantation) किया. इसमें स्थानीय लोग भी साथ रहे.

वाराणसी में पौधरोपण

ये था आयोजन
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश के तमाम फ्रंट लाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारी आदि ने अपनी जान की फिक्र किए बिना लोगों के प्रति अपना कर्तव्य निभाया. इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और विश्व पर्यावरण दिवस पर सम्मिलित आयोजन छोटी से आशा संस्था ने किया. संस्था ने कोरोना वारियर्स के सम्मान और मनबोल को बढ़ाने के लिए उनके नाम से आयर्वेदिक पौधे लगाए. साथ ही इन्होंने देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के जिलाधिकारी, कमिश्नर इन सभी का पोस्टर लगाकर उनके सम्मान में भी एक-एक पौधा लगाया.

इसे भी पढ़ेंः ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौत

रहे पीढ़ियों को याद
संस्था की रीता बजाज ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) के मौके पर हमारा पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और धन्यवाद देना है. इस बार हमने उनके नाम से पौधे लगाएं हैं. इन्होंने इस भयावह महामारी के दौरान हमारी बिना किसी स्वार्थ के सेवा की. दूसरा उद्देश्य यह भी है कि जिस तरह लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे हैं, पौधरोपण करने से भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. बता दें कि वाराणसी के कमिशनर दीपक अग्रवाल ने भी वाराणसी के लोगों से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधरोपण करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details