उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : अब आउटर में भी लोग घाटों का ले सकेंगे आनंद, जल्द मिलेगी यह सौगात - अस्सी घाट

बनारस में घाटों की संख्या बढ़ाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही गंगा किनारे घाटों को भी रेनोवेट किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 2:40 PM IST

देखें पूरी खबर

वाराणसी :बनारस को घाटों का शहर कहा जाता है. जो भी काशी आता है यहां के घाटों का दीदार जरूर करना चाहता है. ऐसे में ग्रामीण अंचल और आउटर में भी लोगों को घाट का लुफ्त मिल सके इसको लेकर पर्यटन विभाग एक नया प्लान लेकर आया है. विभाग ने प्लान के तहत बनारस के अलग-अलग हिस्सों में तीन नए घाटों को विकसित करने की योजना बनाई है. यह घाट न सिर्फ पर्यटकों के उत्साह को और बढ़ाएंगे, बल्कि बनारस के हैरिटेज को सुरक्षित रखने का भी काम करेंगे.

कनेक्टिंग घाट बनाने की तैयारी

वाराणसी में टूरिज्म का सेक्टर पहले से ही बेहतर था, लेकिन यहां काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद से इस सेक्टर में बूम आया है. पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लोग यहां हैरिटेज को पसंद करते रहे हैं. इसी वजह से यहां पर राज्य और केंद्र सरकार ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने का प्रयास किया है. पुराने घाटों को नया रूप देने का काम किया है. वहीं कुछ नए घाटों का भी निर्माण किया जा रहा है. इससे यहां पर आने वाले लोगों को गंगा किनारे की सैर और अच्छा वक्त बिताने का मौका मिल सकेगा.

डिजाइन प्रपोजल

पुराने घाटों को किया जाएगा रेनोवेट :गंगा किनारे घाटों को रेनोवेट कराने के साथ ही साथ यहां पर घाटों की संख्या बढ़ाने का प्लान है. ऐसे में इस पर काम जारी है. इस बारे में पयर्टन उपनिदेशक आर के रावत ने बताया कि 'वाराणसी घाटों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर 84 घाट हैं, इन्हीं घाटों में कुछ घाट नए बन रहे हैं. यहां पर जो पर्यटक आते हैं उनकी पहली प्राथमिकता मंदिर में दर्शन करना, पूजन करना होता है. ऐसे में घाटों की स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने कुछ और घाट लिए हैं, जो घाट बने हुए हैं उनको रेनोवेशन के रूप में लिया है. हमारा प्रयास है कि हम इन घाटों को जल्द से जल्द बनाएं.'

घाटों की संख्या बढ़ाने का प्लान

अस्सी और रविदास घाट के बीच 200 मीटर का घाट :काशी में अस्सी और रविदास घाट पर लोगों का जाना काफी होता है. ऐसे में इसे और निखारने की तैयारी है. पयर्टन उपनिदेशक आर के रावत ने बताया कि 'चंद्रावती एक साइट है, जिसका हमने भूमि पूजन भी कराया है. महेंद्र नाथ पांडेय ने भूमि पूजन किया है. यहां पर हम करीब 200 मीटर का घाट बना रहे हैं. इसके साथ ही एक उड़िया घाट है. इसके लिए भी प्रस्ताव है. इसका काम जल्द से जल्द जारी हो जाएगा. इसे हम किसी भी कीमत पर पूरा भी करेंगे, वहीं अस्सी और रविदास घाट बहुत ही विख्यात घाट हैं. इन घाटों का अपना एक इतिहास है. टूरिस्ट भी इन घाटों पर आते हैं.'

पयर्टन उपनिदेशक आर के रावत

घाट को कनेक्ट करने की तैयारी :पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि 'टूरिस्ट अस्सी घाट और रविदास घाट पर आकर अच्छा महसूस करते हैं. यहां पर वह गंगा के दर्शन करते हैं. दर्शन-पूजन करते हैं. टूरिस्ट यहां पर गंगा आरती का आनंद लेते हैं. इन दोनों घाटों के बीच में जो स्थान छूटा है, वहां पर एक नए घाट के लिए प्रस्ताव है, जिससे कि इन दोनों घाटों को कनेक्ट करते हुए इसकी खूबसूरती को और बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सके. बता दें कि घाटों के इस तरह से निर्माण के बाद लोग और अधिक संख्या में आएंगे.'

यह भी पढ़ें : 150 साल पुराने एक्ट पर काम कर रही पुलिस, नहीं लागू हो रहीं पुलिस आयोग की सिफारिशें

यह भी पढ़ें : Shah Targets Opposition: शाह बोले- 'कितनी भी बैठक कर लो, 2024 में BJP की 300 सीटें आना तय'

ABOUT THE AUTHOR

...view details