वाराणसी: शहर में देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों के रेत पर विभिन्न प्रकार की आकृति बनाई गई. इस आकृति का अवलोकन पीएम मोदी ने किया था. रेत की आकृति बनाने के लिए घाट पर गड्ढा करके रेत निकाला गया, लेकिन देव दीपावली बीतने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सुस्त दिख रहा है. घाट पर रेत दीपक बिखरे पड़े हैं, जिससे हादसे की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
गंगा घाट पर लगभग 7 किलोमीटर तक दीप जलाकर देव दीपावली मनाया गया. वहीं रेत पर विभिन्न प्रकार की आकृति भी उकेरी गई. जिसमें बनारस के घाट, संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया गया. देव दीपावली बीत जाने के बाद घाटों की तरफ जिला प्रशासन की साफ लापरवाही दिख रही है. जहां से रेत निकाला गया, वहां बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं. अब इन गड्ढों में पानी भी जम गया है.