उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH : काशी विद्यापीठ में छात्र पर तानी पिस्टल, छात्रा पर कमेंट बनी वजह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में एक छात्र पर सरेआम पिस्टल तान दी गई. आरोपी बाहरी शख्स बताया जा रहा है.

ि्
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:07 PM IST

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में एक छात्र पर सरेआम पिस्टल तान दी गई.

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक शख्स ने छात्र पर पिस्टल तान दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि पिस्टल ताने हुए एक शख्स छात्र को धमका रहा है. वहीं छात्र को बचाने के लिए उसके साथी जब दौड़े तो वह भागने लगा. इस मामले में विवि प्रशासन का कहना है कि कैंपस में कुछ बाहरी लोग आ गए थे. वहीं वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीना ने कहा कि काशी विद्यापीठ की यह घटना है. हम कैम्पस के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे है. इस संबंध में तहरीर भी मिली है.जांच की जा रही है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि इस समय कक्षाएं चल रही हैं. इस बीच कैंपस में एक छात्रा के साथ कुछ बाहरी आ गए थे. उसी को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ. छात्रा ने ही अपने परिचितों लोगों को बुलाया था. बाहर से आए शख्स ने पिस्टल निकाली तो गार्ड ने उसे पकड़ा और अनहोनी होने से बचा लिया.

बताया कि जिसने पिस्टल निकाली, वह हमारे यहां का छात्र है कि नहीं, यह पता किया जा रहा है. बताया कि प्रथम दृष्टया झगड़े की वजह एक छात्रा पर कमेंट सामने आई है. प्रकरण की जांच की जा रही है. इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, सीसीटीवी कैमरे से चिह्नित किया जाएगा. वहीं पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. दोषी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. वहीं जिस शख्स पर पिस्टल तानी गई, उसका नाम रविकांत शर्मा है. उसने बताया कि जिस लड़के ने पिस्टल तानी, उससे कोई विवाद नहीं है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में गाड़ी की बकाया किश्तें मांगना फाइनेंस कर्मचारी को पड़ा महंगा, सरे आम गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के घर में प्रेमी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, शादी की बात करने के लिए बुलाया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details