वाराणसी:बनारस में 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान हो रहे हैं. इसको देखते हुए अलग-अलग तरह के मतदान केंद्र बनाए गए हैं. काशी में बनाए गए मतदान केंद्रों में सबसे अलग एक केंद्र है, जिसको बनारस के हर वर्ग के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस मतदान केंद्र को पिंक बूथ का नाम दिया गया है.
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बना यह पोलिंग बूथ अपने आप में अलग है.
- बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यह बहुत आकर्षित कर रहा है.
- इस मतदान केंद्र में सेल्फी प्वाइंट से लेकर किड्स जोन तक बनाया गया है.
- साथ ही आने वाले मतदाताओं के लिए बैठने और पानी की व्यवस्था भी की गई है.
- बूथ को मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड अंबेसडर और एथलीट नीलू मिश्रा की देखरेख में तैयार किया गया.
- इस बूथ में हर वह सुविधा दी गई है जिससे हर वर्ग के लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.