उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में बना अनोखा पिंक बूथ, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे आकर्षित - lok sabha election 2019

काशी में मतदान को लेकर अलग-अलग तरह के केंद्र बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए खास तौर से बनाए गए केंद्रों में से एक पिंक बूथ भी है, जो बनारस के हर वर्ग के लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह बूथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बना हुआ है.

पिंक बूथ लोगों को खूब भा रहा है.

By

Published : May 19, 2019, 12:18 PM IST

वाराणसी:बनारस में 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान हो रहे हैं. इसको देखते हुए अलग-अलग तरह के मतदान केंद्र बनाए गए हैं. काशी में बनाए गए मतदान केंद्रों में सबसे अलग एक केंद्र है, जिसको बनारस के हर वर्ग के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस मतदान केंद्र को पिंक बूथ का नाम दिया गया है.

पिंक बूथ लोगों को खूब भा रहा है.
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बना यह पोलिंग बूथ अपने आप में अलग है.
  • बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यह बहुत आकर्षित कर रहा है.
  • इस मतदान केंद्र में सेल्फी प्वाइंट से लेकर किड्स जोन तक बनाया गया है.
  • साथ ही आने वाले मतदाताओं के लिए बैठने और पानी की व्यवस्था भी की गई है.
  • बूथ को मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड अंबेसडर और एथलीट नीलू मिश्रा की देखरेख में तैयार किया गया.
  • इस बूथ में हर वह सुविधा दी गई है जिससे हर वर्ग के लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

इस बात को सिर्फ पिंक बूथ न बनाकर कलरफुल यानी रंग बिरंगा बनाने की कोशिश की गई है. साथ ही इस बात का ख्याल रखा गया है कि आने वाले बुजुर्गों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसीलिए बूथ में वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है. साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.
नीलू मिश्रा, ब्रांड एम्बेसडर, मतदाता जागरूकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details