उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोक्ष की नगरी काशी में होगा 5500 अजन्मी बेटियों का पिण्डदान - पितृ पक्ष 2019

यूपी के वाराणसी में सामाजिक संस्था आगमन अजन्मी बेटियों की मोक्ष की कामना करेगा. गर्भ में मारी गयी बेटियों को मोक्ष दिलाने के लिए दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को श्राद्ध कर्म का आयोजन किया जाएगा.

कल किया जायेगा अजन्मी बेटियों का पिण्डदान.

By

Published : Sep 22, 2019, 5:26 PM IST

वाराणसी:धर्म नगरी काशी को मोक्ष की नगरी भी कहा जाता है. काशी में पितृ पक्ष में सोमवार को एक सामाजिक संस्था आगमन अजन्मी बेटियों की मोक्ष की कामना करेगा. अजन्मी मोक्ष में गर्भ में मारी गयी बेटियों के मोक्ष की कामना की जाएगी. सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर 5500 अजन्मी बेटियों के मोक्ष की कामना की जाएगी.

कल किया जायेगा अजन्मी बेटियों का पिण्डदान.

बता दें कि सामाजिक संस्था आगमन अब तक 20,500 अजन्मी बेटियों के मोक्ष के लिए श्राद्ध कर्म कर चुका है. संस्था का मानना है कि इन बेटियों को जीने का अधिकार तो नहीं दिया गया, लेकिन मोक्ष का अधिकार मिलना ही चाहिए.

इसे भी पढ़ें:- दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा

डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि 2001 से संस्था बेटी बचाने का काम कर रही है. बेटी बचाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. यह भी कार्यक्रम कुछ इस तरह का ही है. समाज को एक मैसेज देना चाहते हैं कि बेटी नहीं होगी तो यह सृष्टि नहीं दिखेगा. इसी के तहत हम लोग 5500 अजन्मी बेटियों का श्राद्ध दशाश्वमेध घाट पर करेंगे. पूरी विधि विधान से श्राद्ध करते हैं. अभी तक 20,500 अजन्मी बेटियों का श्राद्ध कर चुके हैं. हम उनकी मोक्ष की कामना के लिए यह श्राद्ध क्रम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details