वाराणसी:प्रदेश में गर्मी का प्रकोप इतना है कि तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग अब भगवान की शरण ले रहे हैं. सुंदरपुर क्षेत्र में शनिदेव मंदिर में गर्मी से बचाव के लिए विशेष पूजा की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए.
वाराणसी: गर्मी से निजात पाने के लिए भक्तों ने लिया शनिदेव का सहारा - वाराणसी में गर्मी से राहत के लिए शनिदेव की पूजा
जिले के सुंदरपुर क्षेत्र में लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए भगवान शनिदेव का सहारा लिया है. इस दौरान शनिदेव मंदिर में भक्तों ने गर्मी से देश को छुटकारा दिलाने के लिए शनिदेव की पूरे विधि विधान से पूजा की.
दरअसल सुंदरपुर क्षेत्र में शनि भगवान के मंदिर में विशेष पूजा की गई. जिसमें सरसों के तेल से शनिदेव का अभिषेक किया गया और उन्हें 56 प्रकार का भोग लगाया गया, साथ ही विशेष मंत्रों के साथ विधि-विधान से पूरी रात शनिदेव का पूजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों ने इस आस्था से इस पूजा में हिस्सा लिया कि अब शनिदेव ही इतनी भीषण गर्मी से उन्हें बचा सकते हैं.
जिस तरह की भीषण गर्मी का प्रकोप है, इससे निजात मात्र शनिदेव ही दिला सकते हैं इसलिए आज हम लोगों ने शनिदेव की पूरे विधि विधान से विशेष पूजा की है, सरसों के तेल से उनका अभिषेक किया गया है. 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया है और विशेष मंत्रों से शनिदेव का आह्वान किया है. हमें पूरा विश्वास है कि शनिदेव अब हमें इस गर्मी से निजात दिलाएंगे.
-पंडित कन्हैया महाराज, पुजारी