वाराणसी:आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस और विश्व हास्य दिवस है. इस अवसर पर पूरे देश में कई आयोजन होते थे, लेकिन कोरोना वायरस कें संक्रमण को देखते हुए इस साल कोई भी आयोजन होना संभव नहीं है. वाराणसी में भी इस साल इस अवसर पर कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित हुआ है. ऐसे में कई फाइनआर्ट्स के छात्र हैं, जो लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही पेंटिंग बना रहे हैं और लोगों इन दोनों दिवस की जानकारी दे रहे हैं.
विश्व प्रेस स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर बीएचयू छात्र ने बनाई पेंटिंग, जताया मीडियाकर्मियों का आभार - बीएचयू छात्र सौरव श्रीवास्तव
विश्व प्रेस स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर वाराणसी में बीएचयू छात्र ने पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग के माध्यम से सौरव श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों का आभार जताया है. उन्होंने अपनी पेंटिंग के सहारे कोरोना काल में प्रेस के महत्व को दर्शाया है.
ये छात्र अपनी पेंटिंग को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित कर रहे हैं. छात्रों ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, कोविड-19 और विश्व हास्य दिवस तीनों के माध्यम पर पेंटिंग के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया है. मीडिया को धन्यावाद कहा है.
बीएचयू छात्र सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज वर्ल्ड लाफ्टर डे और वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे है. इस अवसर पर उन्होंने चित्र बनाया है, जिसमें कोरोना काल में प्रेस का महत्व दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में पुलिस और डॉक्टर जहां अपना काम कर रहे हैं, वहीं हमारे पास वैश्विक महामारी के दौर में सटीक खबरें मीडियाकर्मियों के सहयोग से पहुंच रही है. इसके लिए उन्होंने मीडिया का आभार जताया है.