उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें...कहां बीच सड़क पर मची मछली की लूट - national highway

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में मछली से भरी पिकअप वैन हाईवे पर पलट गई. वैन के पलटने के बाद सड़क पर फैली मछलियों को लूटने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जिसके कारण घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा.

मछली से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
मछली से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Apr 25, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 3:44 PM IST

वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव के पास रविवार सुबह नेशनल हाईवे पर मछली से भरी एक पिकअप वैन का पिछला टायर अचानक फट गया. जिसके बाद वैन बीच सड़क पर पलट गई. जिसके बाद सड़क पर बिखरी पड़ी मछलियों लुटने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

घंटों तक लगा रहा जाम

पिकअप वैन के पलटने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हर कोई बस मछलियों के लूटने में लगा हुआ था. इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही.

पढ़ें:वाराणसी में महामारी में दुकानदारों ने की कालाबाजारी तो जाना पड़ेगा जेल

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मिर्जामुराद स्थानीय पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर हाईवे पर लगा जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका. पिकअप वैन का चालक बंगाल से मछली लेकर रायबरेली जा रहा था. इस हादसे में पिकअप चालक मामूली रूप से घायल हो गया.

Last Updated : Apr 25, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details