उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पलटी पिकअप, चार की मौत, कई जख्मी - The laborers were going from Bareilly to Aurangabad

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डाफी बाई पास के समीप एक पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं, 15 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है. इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

वाराणसी में पलटी पिकअप, चार की मौत
वाराणसी में पलटी पिकअप, चार की मौत

By

Published : Nov 3, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 12:58 PM IST

वाराणसी:वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डाफी बाई पास के समीप एक पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं, 19 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है. इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान अचानक चालक की आंख लग गई और इसी क्रम में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.

इसे भी पढ़ें -जमीनी रंजिश में भतीजे ने सगे चाचा को मारी गोली, मौत

घटना के दौरान पिकअप पर मजदूर सवार थे, जो बरेली से दाऊ नगर औरंगाबाद की ओर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये सभी मंगलवार को बरेली से निकले थे और ये लोग रोड बनाने का काम करते थे. साथ ही बताया गया कि पिकअप पर कुल नौ परिवारों के 25 लोग सवार थे. ये लोग दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए किराए के पिकअप से अपने घर जा रहे थे.

वाराणसी में पलटी पिकअप, चार की मौत

इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आने के कारण पिकअप डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग व राहगीर वहां पहुंच गए और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची लंका थाना पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में बिहार के औरंगाबाद जिले की लीलावती (20 वर्ष), रूपा (17 वर्ष), अंशु (21 वर्ष) और कौशल्या (22 वर्ष) की मौत हो गई है. ये लोग बरेली में सड़क बनाने का काम करते थे और दिवाली और छठ मनाने के लिए बिहार जा रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी में ये घटना घट गई.

वाराणसी में पलटी पिकअप, चार की मौत

एसीपी प्रवीण कुमार ने बताया यह घटना सुबह 10 बजे के दौरान पेश आई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थानीयों की मदद से जख्मियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि सभी लोग बिहार के औरंगाबाद जिले के बताए जा रहे हैं.

अभी तक चार महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, सुमारू मौर्य नाम के एक चश्मदीद ने बताया पिकअप तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक डिवाइडर से जाकर टकराई और इसके बाद पलट गई.

सी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 3, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details