वाराणसी:जनपद के चोलापुर में एनएच 233 मार्ग पर गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस पिकअप से टकरा गई(Bus and pickup collide in Varanasi). हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए.
चोलापुर के दानगंज बाजार में मंगलवार की रात 2 बजे गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस की मिर्च से लदे मालवाहक पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे लगे एलटी बिजली पोल से टकरा गई, जिससे एलटी पोल का तार बस पर जा गिरा.आनन-फानन में बिजली कर्मचारियों को तार गिरने की सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया गया. इसके बाद बस पर गिरे तार को लाइनमैन ने हटाया.
वहीं, इस सड़क हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया गया. उपचार कर रहे डॉक्टर दीपेश कुमार ने बताया की रात में सड़क दुर्घटना में घायल 13 यात्री आए थे. एक 40 वर्षीय महिला गायत्री देवी को करंट के झटके महसूस हुए थे. अन्य सभी यात्रियों को हल्की चोटे आई थी. संजोग अच्छा रहा की किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी यात्री गोरखपुर के हैं.