वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले ने लोगों की खुशियों को कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से सहेज कर उनको देने वाले फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर एवं मिक्ससिंग करने वाले लोगों को बेरोजगार कर दिया है.
वीडियोग्राफी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई काम नहीं मिल पाया था. इस साल भी शादी के समय लॉकडाउन लगने एवं 50 की संख्या निर्धारित होने से कमाई पर असर पड़ा है. जिसके चलते वे दूसरे रोजगार की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं.
वाराणसी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शादी-विवाह में लोगों की संख्या 50 तक निर्धारित की है. इससे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को पहले की तरह काम कम मिल रहे हैं. पिछले साल मार्च में माहामारी शुरू हुई थी. उस समय शादी विवाह का मौसम चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण शादी-विवाह संबंधित तमाम तरह के आयोजन पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. इस साल भी जब शादी विवाह के आयोजन होना शुरू हुआ तो कोरोना ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले की वजह से एक बार फिर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एडिटिंग का काम करने वाले महेंद्र यादव ने बताया कि शादी समारोह में काम करके वे अपना घर चलाते हैं, लेकिन पिछले साल से कोरोना वायरस के चलते काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और वे घर बैठने को मजबूर हैं.अगर ऐसी ही स्थिति रही तो ये काम बंद करके दूसरा काम करना पड़ेगा.
इसे भी पढे़ं-वायरस स्प्रेड करियर साबित हो सकते हैं कूड़ा बीनने वाले बच्चे