उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में मोबाइल टॉर्च जलाकर ऑपरेशन, फोटो वायरल

पूर्वांचल का एम्स कहा जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस में एक दांत के ऑपरेशन के समय अचानक लाइट चली गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने मोबाइल की टॉर्च से ऑपरेशन किया. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

BHU में मोबाइल टॉर्च जलाकर ऑपरेशन
BHU में मोबाइल टॉर्च जलाकर ऑपरेशन

By

Published : Mar 16, 2021, 10:26 AM IST

वाराणसी:जिले में जब एक दांत के ऑपरेशन के समय अचानक लाइट चली गई, जिसके बाद मरीज को दिक्कत न हो इसलिए वहां मौजूद डॉक्टरों ने मोबाइल की टॉर्च से ऑपरेशन किया. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल फोटो जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय का बताया जा रहा है.

पूर्वांचल का एम्स

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. यही वजह है कि पूर्वांचल सहित बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित तमाम जिलों से लोग यहां पर इलाज के लिए आते हैं. कोविड-19 पहले की बात करें तो 1 दिन की ओपीडी में लगभग 8000 मरीज डॉक्टर को दिखाते हैं.

पहले भी हुई है लापरवाही

बीएचयू के चिकित्सा संस्थान में इससे पहले भी लापरवाही की बहुत से फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर यहां के व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है. सूत्रों की माने तो दंत चिकित्सा संकाय में लाइट का कार्य चल रहा है. लेकिन वहां पर जनरेटर भी मौजूद है. क्या इस तरह की खामियां से बीएचयू को सबक मिलेगा इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details