वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय का पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय, JNU और BBAU का भी पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक देशभर के 97 सेंटरों पर एंट्रेस एग्जाम होगा. इसके साथ ही फॉर्म भरने की आखिरी डेट भी बताई गई है. NTA की तरफ से वेबसाइट पर सारी जानकारी दे दी गई है. वहीं, आज ही वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा परिणाम भी जारी हो रहा है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी कर दिया है. वहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पहली बार नेशलल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पीएचडी में एडमिशन होंगे. इससे पहले NET या RET के तहत PhD में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाती थी. वहीं, इस बार केंद्रीय नियमों में बदलाव कर दिया गया है, जिसके बाद पीएचडी में एडमिशन प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम कराई जा रही है.
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख:NTA की नोटिफिकेशन के मुताबिक, एंट्रेंस पेपर दो शिफ्टों में तीन घंटे का होगा. इसके साथ ही https://phd entrance.samarth.ac.in/ पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि नहीं बताई गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 8 सितंबर है. अभ्यर्थियों को रात 9 बजे तक फॉर्म भर लेना होगा. वहीं, परीक्षा फीस 8 सितंबर रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा कर सकेंगे.
पीएचडी एंट्रेंस के लिए निर्धारित फीस:जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल अभ्यर्थियों की फीस 1200 रुपए है. अगर जनरल अभ्यर्थी एक से ज्यादा टेस्ट पेपर का सेलेक्शन करता है तो 800 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे. वहीं, OBC और EWS के लिए 1100 रुपए फीस निर्धारित है. अगर ये अभ्यर्थी एक से ज्यादा टेस्ट पेपर सेलेक्ट करते हैं तो 700 रुपए अधिक देने होंगे. इसके साथ ही SC/ST और PwD कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए फीस तय है, जबकि अगर ये अभ्यर्थी एक से अधिक सब्जेक्ट चुनते हैं तो उन्हें अधिक सब्जेक्ट के 700 रुपए से अलग से भुगतान करने होंगे.
काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा परिणाम आज:वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा. कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद शुरू होगी. वहीं, विद्यापीठ के डॉ. विभूति नारायण सिंह गंगापुर कैंपस में 12 अगस्त से दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में काउंसिलिंग 12 और 14 अगस्त को होगी. बता दें कि काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा 15 से 19 जुलाई तक हुई थी.
BHU में में पहली बार नेशलल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पीएचडी में होंगे, एंट्रेंस प्रोग्राम जारी - काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा परिणाम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय का पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. जिससे संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है. वहीं, आज ही वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा परिणाम भी जारी हो रहा है.
Etv Bharat