वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी की जिला कोर्ट के आदेश पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने आपत्ति जताई है. PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम ने बयान जारी कर कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के आदेश से अल्पसंख्यक इबादतगाहों को निशाना बनाने के फासीवादी एजेंडे को हौसला मिलेगा. पॉपुलर फ्रंट सदियों पुरानी मस्जिद की रक्षा में मसाजिद कमेटी के संघर्ष का समर्थन करता है. पॉपुलर फ्रंट जिला अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चैलेंज करने के मसाजिद कमेटी के फैसले के साथ खड़ा है.
ओएमए सलाम ने कहा है कि अदालत ने आदेश सुनाते समय पूजा स्थल एक्ट 1991 को नजरअंदाज किया है. इस एक्ट को धार्मिक संपत्तियों पर सांप्रदायिक राजनीति को रोकने के लिए पारित किया गया था. जैसा कि बाबरी मस्जिद के साथ हुआ था. श्रृंगार गौरी याचिका की मंशा ही गलत है. सांप्रदायिक तत्वों ने बुरे उद्देश्य के तहत इसे पेश किया है.