उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी का सबसे हाईटेक घाट देखने पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री...पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

काशी का सबसे हाईटेक घाट बनकर तैयार है. 23 दिसंबर को वाराणसी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पेट्रोलियम और गैस मंत्री हरदीप सिंह इस घाट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

काशी में पेट्रोलियम मंत्री.
काशी में पेट्रोलियम मंत्री.

By

Published : Dec 17, 2021, 12:02 PM IST

वाराणसीः काशी का सबसे हाईटेक घाट बनकर तैयार है. 23 दिसंबर को वाराणसी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पेट्रोलियम और गैस मंत्री हरदीप सिंह इस घाट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. देर रात उन्होंने यहां के सीएनजी स्टेशन और अन्य तैयारियों को देखा.

गौरतलब है कि वाराणसी का खिड़कियां घाट जिले का सबसे बड़ा और हाईटेक घाट होगा. यहां सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किया गया है. 29 करोड़ रुपये की लागत से इस घाट को संवारा गया है. बीती 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी इसी घाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार हुए थे.

काशी पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी इसी घाट पर चल रहे निर्माण कार्य़ों का जायजा लेने देर रात पहुंचे. यहां उन्होंने इंडियन ऑयल द्वारा कराये गए कार्यों को देखकर संतोष जताया.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यहां वर्षों से आता हूं. आप देखिए, पहले कैसा था काशी, अब कैसा है. प्रधानमंत्री जी जब एक चीज पर अपना मन बना लेते हैं तो उसको पूरा जरूर करते हैं. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरीडोर वाराणसी के लिए हीं नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए है. हमारी सभ्यता और संस्कृति पर हमें गर्व है. ऑयल कंपनी और मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत यहां योगदान दिया जा रहा है. हम सब बहुत खुश हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details