वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में संत शिरोमणि रविदास जी की 644वीं जयंती के अवसर पर लंका के सीर गोवर्धनपुर स्थित स्वर्ण मंदिर में भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मत्था टेका और संत गुरु रविदास का आशीर्वाद प्राप्त किया. केंद्रीय मंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी दर्शन किया.
संत साहब से की मुलाकात
संत निरंजन दास से लगभग 35 मिनट तक केंद्रीय मंत्री ने महाराज ने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को डेरा जालंधर के लिए आमंत्रण दिया. स्वर्ण मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के विकास के बारे में भी चर्चा की. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दर्शन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठकर लंगर छका. इसके बाद वह संत शिरोमणि के तौर पर मत्था टेककर रवाना हो गए.