वाराणसी: जिसमें हमारी सरकार खुश, उसमें हम भी खुश’ के स्लोगन के साथ मंगलवार को जनपद के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. सरकार के डीज़ल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने को लेकर लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ पेट्रोल पंप कर्मियों को मिठाई खिलाई.
वाराणसी: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लोगों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
यूपी के वाराणसी में डीज़ल-पेट्रोल के दाम बढ़ने पर लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें हमारी सरकार खुश, उसमें हम भी खुश’ के स्लोगन के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों ने बांटी मिठाई
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर लोगों का प्रदर्शन:
- पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों ने व्यंगात्मक तरीके से केंद्र और प्रदेश सरकार का अभिनंदन किया.
- पेट्रोल और डीजल से वैट में छूट हटाए जाने के बाद मूल्य वृद्धि पर ढोल बजाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.
- लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मियों का मुंह मीठा कराकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया.
- लोगों ने कहा कि महंगाई से परेशानी है और मर जायेंगे तो कोई बात नहीं है.
- सरकार जिसमें खुश हो उसमें हम भी खुश रहेंगे क्योंकि हम प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रहने वाले हैं.
हम लोग बनारसी हैं और जब मोदी सरकार कोई बड़ा प्रहार करती है तो हम लोग उसे सहज तरीके से लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.आज आठवीं बार उन्होंने डीज़ल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ाया है, इससे आम जनता परेशान हो गयी है. हमने यह अनोखा प्रदर्शन सरकार को चेताने के लिए किया है.
-हरीश मिश्रा, स्थानीय