वाराणसी: मंदिर-मस्जिद विवाद में ज्ञानवापी प्रकरण के बाद अब पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद पर भी एक वाद दाखिल किया गया है. यह वाद 5 लोगों ने सादिक अली, जमाल और मुन्ना के विरुद्ध डाला है. कोर्ट में उसे विष्णु जी का विशाल मंदिर बताते हुए नमाज पर रोक की मांग की है. इस मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद घोषित करते हुए अगली तारीख 4 जुलाई नियत की है.
वादी पक्ष का कहना है कि पंचगंगा घाट पर बिंदु माधव के नाम से विष्णुजी का मंदिर था. लेकिन अब वहां अनधिकृत रूप से नमाज अदा की जाती है, जो कि गलत है, इसलिए वहां नमाज सहित प्रतिवादियों के अन्य क्रियाकलाप पर प्रतिबंध लगाया जाए और हिन्दुओं को वहां पूजा का अधिकार दिया जाए. इतना ही नहीं इस दौरान हमारे किसी भी आयोजन में दूसरे वर्ग द्वारा कोई अड़चन न की जाए.
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल वीनस रिसर्च ग्रुप में शामिल हुए BHU के वैज्ञानिक, करेंगे इसमें शोध