उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, आधी रात सड़क पर उतरे लोग - blocking road in varanasi

यूपी के वाराणसी में गुरुवार देर रात फूलपुर के घमहापुर कुआर में अनियंत्रित कार सड़क किनारे टहल रहे एक अधेड़ को टक्कर मारकर पलट गई. इस हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

टक्कर के बाद पलटी कार.
टक्कर के बाद पलटी कार.

By

Published : Sep 4, 2020, 7:15 AM IST

वाराणसी :जिले में गुरुवार को देर रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ. फूलपुर के घमहापुर कुआर में सड़क किनारे टहल रहे एक अधेड़ को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अधेड़ शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार भी पलट गयी. कार चालक और उसके बगल की सीट पर बैठा युवक मौके से फरार हो गए. वहीं पीछे की सीट पर बैठे तीसरे युवक को लोगों ने पकड़ लिया.

  • तेज रफ्तार कार की टक्कर से अधेड़ शख्स की मौत.
  • हादसे के बाद अनियंत्रित कार पलट गई.
  • घटना के बाद चालक और एक युवक फरार हो गए.
  • कार में पीछे बैठे शिवपुर निवासी एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया.
  • मुआवजा और चालक पर कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए लोग.

दरअसल, रघुनाथपुर के रहने वाले सुभाष पटेल नाम के व्यक्ति अपने ससुराल घमहापुर कुआर में रहते थे. सुभाष रात में घर के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान जमालापुर से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए पलट गई. सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक और उसके बगल की सीट पर बैठा युवक भाग निकला. जबकि पिछली सीट पर बैठे शिवपुर निवासी युवक को लोगों ने पकड़ लिया.

इस घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर कर शव को ले जाना चाहा. लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने शव को नहीं ले जाने दिया. मामला बढ़ने के बाद देर रात पहुंचे एसडीएम ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला और बिगड़ गया और पथराव करने लगे. रात करीब एक बजे जब पुलिस ने चालक पर कार्रवाई करने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details