उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: आधार कार्ड गिरवी रखकर लोन पर मिल रहा प्याज! - प्याज के दाम

प्याज के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह से महंगे प्याज के विरोध में सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही हैं. वाराणसी में लोन पर प्याज मिल रहा है. इसके लिए आधार कार्ड गिरवी रखना पड़ रहा है. दरअसल, लोगों ने बढ़ते प्याज के दाम का विरोध करने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है.

etv bharat
लोन पर मिल रहा प्याज.

By

Published : Dec 2, 2019, 2:27 PM IST

वाराणसी:प्याज के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी प्याज के बढ़ते दामों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. प्याज के बढ़ते दाम को लेकर विरोध करने के लिए यहां के लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया है. यहां लोन पर प्याज दिया जा रहा है. हालांकि, लोन पर प्याज लेने के लिए आधार कार्ड गिरवी रखना पड़ रहा है. महिलाएं स्वर्णकार के पास चांदी के पायल गिरवी रख कर प्याज खरीदने के लिये मजबूर हैं.

लोन पर मिल रहा प्याज!


लोन पर मिल रहा प्याज

  • लगभग एक महीने से प्याज के दाम 80 से 100 रुपये होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं.
  • लोग सरकार से जल्द से जल्द प्याज के दाम कम करने की मांग कर रहे हैं.
  • सरकार का कहना है कि जमाखोरों की वजह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
  • सरकार के मुताबिक जल्द ही जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • बढ़ते प्याज के दाम के विरोध में वाराणसी की जनता ने एक नया तरीका अपनाया है.
  • आधार कार्ड गिरवी रख कर लोन पर प्याज दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: प्याज और लहसुन को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि मार्केट में प्याज 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज महंगा होने से घर में सब्जी बनाना मुश्किल हो गया है. इस वजह से हम आज स्वर्णकार की दुकान में आकर अपने पायल को गिरवी रख, प्याज खरीद रहे हैं. इस खरीदारी में आधार कार्ड ले आना भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details