वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं एहतियात से संबंधित सावधानियों के प्रचार के लिए 10 प्रचार वाहन जन सामान्य को जागरूक करेंगे. इन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया.
वाराणसी: कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे प्रचार वाहन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना से बचाव और सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 10 प्रचार वाहन रवाना किए गए. बता दें कि वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन प्रचार वाहनों को रवाना किया गया.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन कोरोना को लेकर बरती जाने वाली एहतियाती सावधानियों के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करेगी. इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट बी सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने इन प्रचार वाहनों को रवाना किया.
यह प्रचार वाहन शहर में घूम-घूम कर कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए बरते जाने वाले एहतियाती सावधानियों को ऑडियो सिस्टम के माध्यम से प्रसारित करेंगे. जिले में जिस तरह लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और बेवजह घरों से न निकलने के बारे में जागरूक किया जाए.