वाराणसी:14 से 20 अक्टूबर तक चलने वालेसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए काशी के युवाओं ने एक अनूठी पहल शुरू की है. काशी के युवा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अगर एक व्यक्ति भी सड़क के नियम को मानता है और नियमत: अपने वाहन को चलाता है तो उससे एक व्यक्ति की भी जान बच सकती है.
नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कर रहे जागरूक
- युवा ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं.
- लोगों से यातायात नियमों को पालन करने की अपील कर रहे हैं.
- राज्य और केंद्र सरकार ने यातायात जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम भी किए हैं.