उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: युवाओं में दिखा चंद्रयान-2 का जोश, वैज्ञानिकों को कुछ यूं दे रहे हैं बधाई - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी में चंद्रयान-2 को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा. युवाओं ने अलग-अलग तरीखे से अपनी खुशी का इजहार किया.

चंद्रयान का हुआ सफल प्रक्षेपण.

By

Published : Jul 27, 2019, 4:18 PM IST

वाराणसी:सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल ने कावड़ियों के लिए फुट मसाज, हेड मसाज और हाथों का मसाज मुफ्त में अपनी टीम के साथ कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा यहां चंद्रयान-2 को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री को हेयर कट में बनवा रहे हैं. उनका मानना है कि भारत की यह बड़ी उपलब्धि है.

काशी के युवाओं में दिखा चंद्रयान-2 का जोश.

काशी में दिखा चंद्रयान-2 का क्रेज-

  • काशी में युवतियों ने चेहरे पर चंद्रयान 2 का टैटू बनवाया है.
  • साजिद इकबाल के पास कांवड़िये निशुल्क सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
  • कुछ युवा कांवड़िये ऐसे हैं, जो भारत के रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर बनवाने की डिमांड की थी.
  • साजिद के टीम के अवनीश ने जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कांवड़ियों के सिर पर बनाई.
  • अविनाश ने बताया कि कटिंग से इसको उकेरना कठिन था, लेकिन हमें गर्व है कि साइंस में भारत ने नया इतिहास रच दिया.
  • वहीं अपने हेयर पर रॉकेट बनवाने वाले कांवड़िया गुलशन शर्मा काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details