उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आराध्य देव के दर्शन कर लोगों ने किया नववर्ष का स्वागत, मांगीं ये मन्नत - वाराणसी समाचार

वाराणसी में लोगों ने मंदिरों में अपने आराध्य देव के दर्शन कर नववर्ष 2021 का स्वागत किया. लोगों को उम्मीद है कि नए साल में कोरोना संकट से छुटकारा मिलेगा.

आराध्य देव के दर्शन कर लोगों ने किया नववर्ष का स्वागत.
लोगों ने नए साल में आराध्य प्रभु के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

By

Published : Jan 2, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:31 AM IST

वाराणसी: भगवान शिव की नगरी काशी में नववर्ष की धूम रही. साल के पहले दिन शुक्रवार को लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर अपने आराध्य प्रभु के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. काशी स्थित मंदिरों में भगवान के सामने भक्त अपनी हाजिरी लगाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. सभी ने भगवान से जल्द से जल्द से कोरोना वायरस खत्म करने के लिए प्रार्थना की.

आराध्य देव के दर्शन कर लोगों ने किया नववर्ष का स्वागत.
इन मंदिरों में रही भीड़
वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गौरी केदारेश्वर मंदिर, चिंतामणि गणेश, दुर्ग विनायक, बड़ा गणेश, संकट मोचन मंदिर, कुष्मांडा देवी मंदिर, मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, बाबा कीनाराम मठ और बटुक भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. लोगों ने सुबह-सुबह गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. बाद में लोगों ने बनारसी कचौड़ी का स्वाद लेते हुए नव वर्ष का शुभारंभ किया.श्रद्धालु सौम्या ने बताया कि नए साल पर उन्होंने परिवार सहित माता रानी के दरबार में जाकर दर्शन किए हैं. मां कुष्मांडा देवी से जल्द से जल्द कोरोना खत्म करने की प्रार्थना की है. वैक्सीन का टीकाकरण सफलतापूर्वक हो, ताकि लोगों को कोरोना महाारी से निजात मिल पाए.
Last Updated : Jan 2, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details