वाराणसी:काशी व्रत और त्योहारों की नगरी है. ऐसे में निर्जला एकादशी के अवसर पर मां गंगा में स्नान करने के बाद हजारों की संख्या में पुरुषों और महिलाएं सिर पर कलश लेकर बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े. इस दौरान हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय से पूरा घाट गूंज उठा.
कलश यात्रा में उमड़ता है जनसैलाब
- लाल और केसरिया रंग से पूरा घाट पटा दिखा.
- निर्जला एकादशी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली जाती है, जिसमें लगभग 1100 कलश के साथ भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल होते हैं.
- यात्रा की खास बात यह थी कि इस तपती धूप में नंगे पांव हाथों में कलश लेकर डमरू की थाप और शहनाई की धुन पर बाबा बर्फानी की झांकी निकाली जाती है.
- झांकी में लोग शामिल होकर श्रद्धा के साथ बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करने के लिए जाते हैं.