वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. आवाहन का पालन करते हुए रविवार की सुबह से ही लोग अपने घरों में हैं. उसके बाद लोगों ने घरों की बालकनी, खिड़कियों और दरवाजों पर पहुंचकर पीएम की दूसरी अपील को भी सफल करने का काम किया. जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों के बाहर निकल कर दरवाजें, बालकनी में मंदिरों के बाहर घंटा घड़ियाल, शंख, डमरु और तालियों और थालियों के साथ उन सभी का उत्साह बढ़ाने का काम किया, जो अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना लगातार लोगों को इससे अवेयर करने में जुटे हुए हैं.
बाहर निकल के लोगों ने बजाई थालियां
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उसके बाद लोगों से रविवार शाम 5 बजे को 5 मिनट के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मियों समेत हर उन व्यक्तियों का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां, थालियां, शंख, घड़ियाल बजाने की अपील की थी. इसी को दृष्टिगत रखते हुए पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग घरों के बाहर, बालकनी और मंदिरों के बाहर नजर आए.
लोगों ने बाहर निकलकर पीएम की अपील को पूरा किया. मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और डमरु, शंख, घंटा, घड़ियाल के साथ तालियां बजाकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उन सभी सेवकों को धन्यवाद दिया जो कोरोना से लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-'जनता कर्फ्यू' सिर्फ जनता के लिए: ADG पीवी रामा शास्त्री