उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी नगरी में लोगों ने तालियां, थालियां, डमरु शंख बजाकर दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए लोगों से 22 मार्च को बाहर निकल के थालियां बजाने की अपील की थी. वाराणसी में लोगों ने बाहर निकलकर पीएम की अपील को पूरा किया और डमरु, शंख, घंटा, घड़ियाल के साथ तालियां बजाकर उन सेवकों को धन्यवाद दिया जो कोरोना से लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं.

janta curfew.
पीएम की अपील के बाद लोगों ने बजाई थालियां.

By

Published : Mar 22, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 7:44 PM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. आवाहन का पालन करते हुए रविवार की सुबह से ही लोग अपने घरों में हैं. उसके बाद लोगों ने घरों की बालकनी, खिड़कियों और दरवाजों पर पहुंचकर पीएम की दूसरी अपील को भी सफल करने का काम किया. जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों के बाहर निकल कर दरवाजें, बालकनी में मंदिरों के बाहर घंटा घड़ियाल, शंख, डमरु और तालियों और थालियों के साथ उन सभी का उत्साह बढ़ाने का काम किया, जो अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना लगातार लोगों को इससे अवेयर करने में जुटे हुए हैं.

बाहर निकल के लोगों ने बजाई थालियां
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उसके बाद लोगों से रविवार शाम 5 बजे को 5 मिनट के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मियों समेत हर उन व्यक्तियों का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां, थालियां, शंख, घड़ियाल बजाने की अपील की थी. इसी को दृष्टिगत रखते हुए पीएम के संसदीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग घरों के बाहर, बालकनी और मंदिरों के बाहर नजर आए.

लोगों ने बाहर निकलकर पीएम की अपील को पूरा किया. मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और डमरु, शंख, घंटा, घड़ियाल के साथ तालियां बजाकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उन सभी सेवकों को धन्यवाद दिया जो कोरोना से लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं.

पीएम की अपील के बाद लोगों ने बजाई थालियां.

इसे भी पढ़ें-'जनता कर्फ्यू' सिर्फ जनता के लिए: ADG पीवी रामा शास्त्री

गार्डेनिया सोसाइटी ने व्यक्त किया समर्थन
काशी नगरी के विभिन्न इलाकों में लोगों ने थाल, शंख, ताली, घंट, घड़ियाल बजा कर इस महामारी के खिलाफ चलाई जा रहीं मुहीम में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. वहीं जिले में स्थित गार्डेनिया सोसाइटी में भी लोगों ने ताली, थाली ,शंख, घंटी और घड़ियाल बजा कर अपना भरपूर समर्थन दिया.

गार्डेनिया सोसाइटी ने किया भरपूर समर्थन.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: संकट मोचन मंदिर में विशेष प्रतिष्ठान का आयोजन

स्टॉप मंत्री रविंद्र जयसवाल ने भी किया समर्थन
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनता ने जमकर घंटा, शंख, थाली और डमरु बजाया. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टॉप मंत्री रविंद्र जयसवाल ने भी अपने छत से शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उन लोगों का हौसला बढ़ाया जो लोग निरंतर देश की सेवा में लगे हैं. उनके साथ से उनका पूरा परिवार घंटी, शंख के साथ 5 मिनट तक ध्वनि करता रहा.

स्टॉप मंत्री रविंद्र जयसवाल ने भी किया समर्थन.

शहनाई वादक ने शहनाई से किया समर्थन
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में लोगों ने प्रधानमंत्री के निवेदन को स्वीकार किया. वहीं शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने अपने शहनाई के माध्यम से ध्वनि निकालकर उन सभी लोगों को धन्यवाद किया, जो इस विपत्ति घड़ी में पूरे देश के साथ खड़े हैं.

शहनाई के माध्यम से व्यक्त किया समर्थन.
Last Updated : Mar 22, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details