वाराणसी: मकर संक्रांति के अवसर पर सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने पतंग उड़ाकर नागरिकता कानून का समर्थन किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने पतंग पर सीएए के समर्थन में पतंगों पर मनमोहक संदेश लिखकर आसमान में उड़ाया.
वाराणसी: पतंग उड़ाकर लोगों ने दिखाया CAA के प्रति समर्थन - मकर संक्रांति के अवसर पर सिगरा स्टेडियम में लोगों ने उड़ाए पतंग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मकर संक्रांति के अवसर पर सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने पतंग उड़ाकर नागरिकता कानून का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सीएए को समझने की अपील की.
![वाराणसी: पतंग उड़ाकर लोगों ने दिखाया CAA के प्रति समर्थन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5718814-thumbnail-3x2-vv.jpg)
पतंग पर संदेश लिखकर सीएए का किया समर्थन
इस संबंध में खिलाड़ी महेंद्र ने बताया कि हम लोग उन लोगों को संदेश देना चाहते है जो बिना जानकारी के सड़कों पर उतरकर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे है. मोदी सरकार ने यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाई है न की लेने के लिए.
कानून को समझने कि की अपील
केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न तरीकों से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि एनआरसी किस तरीके से लोगों के लिए फायदेमंद है. इस नागरिकता कानून के तहत वह लोग आएंगे जो कई साल से भारत में रहने के बावजूद भी नागरिक नहीं हो सके हैं. वहीं पतंग पर वी स्पोर्ट सीएए लिखकर आसमान में उड़ाई जा रही है, जिससे लोग इस कानून को सही तरीके से समझ सके.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बच्चों के प्रति छलका प्यार, गोरखपुर महोत्सव में पास आई बच्ची को खूब दुलारा