उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का नहीं दिखा असर, लोगों ने दिवाली पर की जमकर की खरीदारी - हरसोस गोसाईपुर

वाराणसी जनपद के कपसेठी, जंसा सहित अन्य बाजारों में दिवाली पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की. साथ ही साथ मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी.

दिवाली पर खरीदारी.
दिवाली पर खरीदारी.

By

Published : Nov 14, 2020, 7:40 PM IST

वाराणासीः सेवापुरी स्थानीय क्षेत्र के बाजारों में दिवाली पर्व के अवसर पर लोगों भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की. क्षेत्र के कपसेठी बाजार, जंसा बाजार, कालिका धाम, धवकल गंज, सिरिहिरा बाजार, हरसोस गोसाईपुर, रामेश्वर सकलपुर, लहिया भाऊपुर हाथी बाजार सहित अन्य बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की.

इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर खरीददार इलेक्ट्रॉनिक बल्ब झालर इलेक्ट्रॉनिक दीये की खरीदारी करते दिखाई दिए. साथ ही साथ मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. वहीं शांति और विजय के प्रतीक दिवाली पर्व के अवसर पर जंसा थाना और कपसेठी थानों की फोर्स बाजारों में निरंतर भ्रमण करते दिखाई दिए. वहीं अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले जगहों से एक निश्चित दूरी बनाकर स्थानीय थानों की फोर्स ने ग्राहकों से खरीदारी करने की भी अपील करते नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details