उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना का कहर, लोगों ने कॉलोनियों को किया सील - गंगापुर और बजरडीहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चार हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसको देखते हुए कई कॉलोनियों में लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से अपनी कॉलोनी को सील कर दिया है ताकि दूसरी जगह से लोग उन कॉलोनियों में न आ सकें.

corona epidemic in varanasi
वाराणसी में लोगों ने कॉलोनियों को किया सील.

By

Published : Apr 10, 2020, 5:35 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस ने विश्व भर में तबाही मचा रखी है. भारत में भी आंकड़ा 6 हजार के पार जा चुका है और भारत सरकार ने कई ऐसे कड़े कदम उठाए हैं. जनपद के चार हॉटस्पॉट क्षेत्रों मदनपुरा, लोहता, गंगापुर और बजरडीहा को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. आवागमन पर भी रोक है. इसे देखते हुए कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग कर अपनी कॉलोनी को सील कर दिया है, जिससे कि कहीं से भी लोग उनकी कॉलोनियों में न आ पाएं.

लोगों ने कॉलोनियों को किया सील.

यही नहीं, उन्होंने यह भी पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताने की कोशिश की है कि कोरोना वायरस लोगों के लिए कितना खतरनाक है. पोस्टरों पर प्रशासनिक नंबरों को भी लिखा गया है ताकि लोगों को सुविधा हो सके.

वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि कुछ लोग इन रास्तों का उपयोग ज्यादा कर रहे थे, जिसकी वजह से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया था. इसकी वजह से हम लोगों ने रास्तों को पूरी तरीके से बंद करने का निर्णय लिया है ताकि लोगों का आवागमन कम हो सके.

वाराणसी: राशन कार्ड से वंचित गरीबों को भी मिलेगा सरकारी गल्ले से राशन

लोगों ने बताया कि वैसे तो पूरा जिला लॉकडाउन को पूरी तरीके से मान रहा है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो घूमने के उद्देश्य से निकल जाते हैं. इन पर हम लोगों ने ध्यान दिया और अपने कॉलोनी को पूरी तरीके से सील करने की कोशिश की गई है. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details