उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी-पानी चिल्ला रही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता - वाराणसी

तमाम दावों के बाद भी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान हैं. इसके लिए लोगों ने गुरुवार को जल संस्थान पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

varanasi

By

Published : Mar 28, 2019, 5:42 PM IST

वाराणसी : पिछले लोकसभा चुनाव में बनारस की जनता ने देश को प्रधानमंत्री दिया. सरकार आने के बाद काशी को क्योटो बनाने की बात भी कही गई, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी जनता का दर्द वैसा ही है. ऐसा हम नहीं, बल्कि भेलूपुर स्थित जल संस्थान पर पहुंचने वाले लोग कह रहे हैं.

पानी के लिए प्रदर्शन करते लोग.

महानगर कांग्रेस कमेटी के साथ क्षेत्रीय लोगों ने जल संस्थान पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका नारा था पानी दो पानी दो वरना गद्दी छोड़ो. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभी गर्मी की शुरुआत हुई है और पिछले एक माह से हमारे यहां जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. इसके लिए वह लोग रघुनाथ नगर तुलसीपुर से आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्षद भी मौजूद रहे और उनका कहना था कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते और अभी तो गर्मी की शुरुआत है.

कांग्रेस पार्षद दिनेश तिवारी ने बताया कि पिछले एक महीने से रघुनाथपुर तुलसीपुर सहित बनारस के विभिन्न क्षेत्रों का यही हाल है. पानी समय पर नहीं मिलता है. अधिकारी सुनते नहीं हैं. उनका कहना था कि उन्हें तो आश्चर्य होता है कि जिसने देश का प्रधानमंत्री दिया उनके संसदीय क्षेत्र के लोग आज पानी-पानी चिल्ला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details