वाराणसी: आदिपुरुष मूवी का इंतजार देश भर की जनता बेसब्री से कर रही थी, लेकिन पर्द पर दिखने के बाद मूवी का जबरदस्त विरोध हो रहा है. धर्म की नगरी काशी में भी आदिपुरुष का विरोध देखने को मिला. अधिवक्ताओं के एक समूह ने आज आदिपुरुष के निर्माता व निर्देशक सहित अभिनेता और अभिनेत्रियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, प्रभास समेत अन्य कई बड़े किरदारों को लेकर रिलीज हुई भगवान श्री राम और अन्य देवी-देवताओं पर आधारित आदिपुरुष फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. इसमें बोले गए डायलॉग और प्रस्तुत किए गए किरदारों का सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर सनातन धर्म का मजाक बनाए जाने के आरोप भी लग रहे हैं.
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. अधिवक्ताओं का कहना है यह मूवी हिंदू धर्म को आहत करती है. सभी के किरदारों को गलत तरीके से दर्शाया गया है, इसलिए इस मूवी पर रोक लगनी चाहिए और निर्माता निर्देशकों के साथ-साथ अभिनेता और अभिनेत्रियों पर ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
अलीगढ़ में 'आदिपुरुष' मूवी के फिल्मांकन और डायलॉग को लेकर संस्कार भारती ने जताया विरोध
आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गई है. अलीगढ़ में भी आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अलीगढ़ में भी इस के फिल्मांकन एवं डायलॉग पर कड़ा विरोध प्रदर्शित किया गया है. संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने इस फिल्म को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सरकार से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी की आस्था पर इस प्रकार से कुठाराघात नहीं कर सकते. इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.