वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एक जुलाई से 7 जुलाई तक चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया. साथ ही सभी लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई.
शहर के भवानीपुर, टिकरी सहित अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया. प्रमुख सचिव की अगुवाई में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, डीएफओ महावीर कौजालगी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसुदन हुल्गी ने वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में लगभग 15 लाख पौधे जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा जनसामान्य द्वारा लगाये जा रहे हैं. आम, नीम, सहजन, अमरूद, मौसमी, पीपल, पाकड़ शीशम, सागौन आदि के पौधे मुख्य रूप से लगाये गये.
वाराणसी: पौधरोपण अभियान में लोगों ने बढ़ चढक़र लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लोगों ने बढ़ चढ़कर पौधे लगाए. इस दौरान लोगों से पौधे लगाने और उनको संरक्षित रखने की अपील की गई.
जिले में किया गया पौधारोपण
इसी क्रम में शिवपुर भवानीपुर स्थित 39 जीटीसी के प्रांगण में 171000 पौधे लगाए गए. इसमें शीशम, सागौन , मौलश्री , बरगद नीम, सहजन, जामुन, इमली आम, अर्जुन व खैर के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को बचाने के लक्ष्य तय कर कदम बढ़ाए गए. पौधरोपण अभियान को राजकीय पर्व में निरूपित कर प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग और जागरूक होने की कामना की गई.