वाराणसी: भारत चीन सीमा पर शहीद जवानों को गंगा में दी गयी श्रद्धांजलि - भारत चीन सीमा विवाद
भारत चीन सीमा पर शहीद सैनिकों को गंगा में श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने कहा कि जिस तरीके से चीन ने कायराना हरकत की है, सरकार को उसका जवाब जरूर देना चाहिए. भारत को ऐसा जवाब देना चाहिए जिसे चीन आजीवन न भूल सके.
वाराणसी में सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई
वाराणसी: जिले में लोगों ने एलएसी हमले में शहीद हुए सैनिकों को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी है. लोगों ने गंगा में उतर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि के बैनर को गंगा में रखकर अपने भाव प्रकट किए. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से चीन ने भारत की पीठ पर खंजर मारा है, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री को चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए.