उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में लॉकडाउन, इरफान के चाहने वालों ने दी अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि - irrfan khan passes away

वाराणसी में अभिनेता इरफान खान को अलग-अलग तरीके से लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान कोई इरफान खान का स्केच बना रहा है तो कोई पेंटिग कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

varanasi news
इरफान खान

By

Published : Apr 29, 2020, 11:53 PM IST

वाराणसीः फिल्म अभिनेता इरफान खान कैंसर से जंग हार गए. बॉलीवुड ने अपना एक ऐसा सितारा खो दिया जो जीवन भर सबकी आंखों में चमक बनकर जिंदा रहेगा. पूरा देश नम आंखों से अपने अभिनेता इरफान खान को विदाई दे रहा है.

पेंटिग कर श्रद्धांजलि देती पूनम मौर्या.
कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में इरफान खान के चाहने वाले अपने अभिनेता को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान कोई इरफान खान का स्केच बना रहा है तो कोई पेंटिंग.
स्केच बनाकर श्रद्धांजलि देती डॉ.वंदना तोमर.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी कंप्लीट करने वाली डॉ.वंदना तोमर ने स्केच पेन के माध्यम से इरफान खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आप हमेशा याद आओगे इरफान खान. वंदना ने आगे बताया कि नम आंखों से आज भारत के महान अभिनेता का स्केच बनाना पड़ेगा, ऐसा कभी सोचा नहीं था. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा पूनम मौर्या ने घर बैठकर इरफान खान की पेंटिंग बनाकर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details