वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री आज 69वीं बार मन की बात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कृषि विधेयक का भी जिक्र किया. साथ ही कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार फिर दो गज की दूरी बनाए रखने में लोगों की भलाई है, साथ ही मास्क और चेहरे को ढ़के बिना कोई भी घर के बाहर न जाए. लोगों ने भाजपा स्वच्छता प्रकल्प के अनूप जायसवाल के नेतृत्व में पीएम मोदी के मन की बात सुनी.
वाराणसी के लोगों ने रेडियो पर सुनी प्रधानमंत्री के 'मन की बात' - bjp
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कृषि विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को फल और सब्जियां किसी को भी और कहीं पर भी बेचने की ताकत मिल गई है. वाराणसी के लोगों ने भाजपा स्वच्छता प्रकल्प के अनूप जायसवाल के नेतृत्व में पीएम मोदी के मन की बात सुनी.
इस संबंध में बात करते हुए अनूप जायसवाल ने बताया कि रेडियो प्रसारण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में हमारे बचपन में दादी और नानी की कहानियों के महत्व को बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वो हम सब के जीवन में वह सकारात्मक प्रभाव डालती हैं. साथ ही बाली देश का उदाहरण देते हुए कहा कि एक शिक्षक ने बच्चों को कहानियों के माध्यम से शिक्षित किया और दक्षिण भारत का भी जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के एक समूह ने कहानियों से बच्चों के विचारों और जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाला. उन्होंने बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिन की पूर्व दिवस पर उनको याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी में अपना जीवन समर्पित कर दिया.
प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को गांधी जी और श्रास्त्री जी की जंयती तथा आगे आने वाली नानाजी देशमुख, जयप्रकाश नारायण जी की जंयती की याद करते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के जीवन के कई अनछुए संस्मरण को साझा किया, साथ ही एक बार फिर कोरोना से जागरूक करते हुए हम सबको आगाह किया.