वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliamentary Constituency Varanasi) में वैक्सीनेशन को लेकर काशीवासियों से पूरे देश के सामने बेहतरीन उदाहरण बनने की अपील की. जिसके बाद काशीवासियों ने इस अपील को धरातल पर सार्थक करके दिखाया है. वाराणसी ने न सिर्फ दूसरी लहर को मात दी. बल्कि पूरे देश में कोविड टीके की पहली डोज शत प्रतिशत लगने वाले जिले के रूप में सामने आया. वहीं कोविड टीकाकरण टेस्टिंग (covid vaccination testing) में यूपी पहला राज्य बन गया है. स्वाथ्य विभाग की माने तो जनपद में पहली डोज शत प्रतिशत लग गई है. साथ ही दूसरी डोज के लिए मेगा अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है. वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी ने लक्ष्य के मुताबिक कोविड की पहली डोज लगाने में 100 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल की है. दूसरी डोज भी करीब 65 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है. शेष लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रशासन नई योजना बना रही है. जिसे जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा. वहीं 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को भी टीका लगाने का काम भी युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ठंड के मौसम में क्यों आते हैं विदेशी पक्षी बनारस, जानिए क्या है वजह