राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता - अपना दल में शामिल हुए लोग
वाराणसी जिले के जक्खिनी में राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने सदस्यता ग्रहण समारोह में लोगों को अपना दल (एस) की सदस्यता दिलाई. इस दौरान 20 लोगों ने पार्टी की सदस्या ली.
वाराणसी: जक्खिनी के पंचायत भवन पर अपना दल (एस) के सदस्यता ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने आराजी लाइन्स सेक्टर नंबर 5 से अमित सिंह, आनंद सिंह पटेल, राहुल कनौजिया, मोहम्मद पप्पू, राजिंदर राजभर सहित 20 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई.
सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गाजीपुर राकेश यादव, राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा प्रभारी चंदौली आनंद प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विधि मंच एडवोकेट हौशीला प्रसाद, प्रदेश सचिव महिला मंच रीना वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छात्र मंच दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे.