वाराणसी:गर्मी इस समय अपने चरम पर है, पारा कभी 44 तो कभी 47 डिग्री तक पहुंच रहा है. वहीं जल निगम की ओर से कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सके. जिले के कई इलाकों में पीने के पानी को लेकर के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जिनके यहां पानी है भी वे बर्बाद करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे गुस्साए लोगों ने हाथों में मटके और बाल्टी लेकर ऐसे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.
वाराणसी: पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन - वाराणसी में पानी से परेशान लोग उतरे सड़क पर
जिले में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस समस्या से परेशान लोगों ने खाली बाल्टी और मटके लेकर रोड पर प्रदर्शन करते हुए लोगों को पानी बर्बाद न करने के लिये जागरुक करने का संदेश दिया.
पानीं को लेकर रोड लोगों ने किया रोड पर प्रदर्शन
पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
- गर्मी का मौसम आते ही जल निगम की पानी सप्लाई की स्थिति चरमरा जाती है.
- कई जगह अभी विकास कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से पानी की पाइपलाइनें टूटी हुई हैं.
- कई इलाकों में तो पानी ही नहीं आ रहा है.
- लोगों ने हाथों में मटके और बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया.
आज जिस तरह से भूजल का स्तर गिरता जा रहा है, आने वाले दिनों में देश के लिए एक भयंकर अभिशाप बन जाएगा. अगर समय रहते जल की बर्बादी नहीं रोकी गई तो आने वाले समय में बूंद-बूंद जल के लिए सभी को तरसना पड़ेगा. पानी जहां हम सभी के जीवन के लिए सबसे जरूरी है वहीं हम कहीं न कहीं यह जानते हुए भी पानी की बर्बादी से बाज नहीं आ रहे हैं. हमें जल संरक्षण करना ही होगा तभी हमारा जीवन संभव है.
मुकेश जायसवाल, आयोजक