वाराणसी: देश में दोबारा तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने कई राज्यों की नींद उड़ा दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकारों से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक लगातार गाइडलाइन जारी कर रहे है. मगर त्योहारी सीजन में लोगों ने कोरोना के संक्रमण का मजाक बनाया और लापरवाही की सारी हदें पार कर दी. छठ पूजा को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन ने पहले से ही एडवाइजरी जारी की थी कि पूजा के दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा. मगर छठ पूजा के अवसर लोगों में कोरोना का जरा सा भी डर नहीं दिखा. पूजा में सम्मिलित लोगों ने कोरोना महामारी का जमकर मजाक बनाया.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क दोनों नदारत
वैश्विक महामारी को लापरवाही बरत रहे लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही मास्क का प्रयोग करते दिखें. आम लोगों की तो बात ही अलग है, मगर जिनके जिम्में नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी थी वो भी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क के घूमते दिखें.