उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नाग पंचमी पर अखाड़ों में दिनभर चला कुश्ती-दंगल का दौर - people celebrated nag panchami

नागपंचमी के अवसर पर वाराणसी के तमाम अखाड़ों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां पहलवान अपने बल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते अजय वर्मा.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:41 AM IST

वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी परंपराओं का भी शहर है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग पूजा के साथी कसरत करने की भी पुरानी परंपरा है, जो यहां वर्षों से चली आ रही है. इसी के तहत आज वाराणसी के तमाम अखाड़ों में पहलवान अपने बल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं कुश्ती तो कहीं गदा की जोड़ी फेरी जा रही है.

प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते अजय वर्मा.
पढ़ें- सावन के महीने में भगवान शिव की अराधना से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरीकई अखाड़ों में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं-
  • वाराणसी में सैकड़ों अखाड़ों में लोग प्रतिदिन कसरत कर खुद को स्वस्थ रखते हैं.
  • कसरत करना काशी की पुरानी परंपरा है.
  • रामापुरा स्थित लाल कुटिया अखाड़े पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
  • तुलसी घाट स्थित स्वामी अखाड़ा में लड़कियों ने एक-दूसरे पर जोर आजमाया.
  • राम कुंड स्थित अखाड़े में लोगों को सुबह से ही कुश्ती प्रतियोगिता देखने को मिली.
  • राम सिंह अखाड़े में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें नेशनल पहलवान ने हिस्सा लिया.

हम लोग प्रतिवर्ष की भांति जो साल भर सीखते हैं आज उसको लोगों के सामने प्रदर्शित करते हैं, जिसमें जोड़ी फेरने से लेकर, कुश्ती, गदा फेरना इस तरह की प्रतियोगितायें करते हैं और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेकर फिर अगले वर्ष तैयारी में जुट जाते हैं.
-अजय वर्मा, अध्यक्ष, लाल कुटिया अखाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details