वाराणसी:वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस बार 14 अप्रैल 2020 को लोगों ने अपने घरों में रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से अंबेडकर जयंती मनाई. बीएचयू बहुजन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र प्रकाश भारती और वर्तमान अध्यक्ष चंदन सागर ने सभी को डिजिटल माध्यम से बाबा साहब की जंयती मनाने के लिए अपील की.
BHU में डिजिटल माध्यम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती - बाबा साहब की जयंती
संविधान निर्माता डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मंगलवार को पूरे देश में मनाई गई. वहीं बीएचयू में कोरोना वायरस के चलते अनुयायियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला.
अध्यक्ष ने कमेटी सदस्यों सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर भारतीय सविंधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. सभी सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं. इस दौरान बाबा साहब के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर संवाद करके उनके संघर्षों को याद किया गया.
ओबीसी, एससी और एसटी संघर्ष समिति अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि अगर हम बाबा साहब के सच्चे सिपाही हैं तो उनके सिद्धांत 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' को साकार करना होगा. इस विशेष अवसर पर पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया गया.