उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हादसे के बाद नहीं मिली आर्थिक मदद, लोगों ने किया चक्का जाम

वाराणसी में पद्मश्री चौराहे के पास हुए दुर्घटना में घायलों के परिजनों ने जिला प्रशासन पर आर्थिक मदद ना देने का आरोप लगाया है. मंगलवार को यलों के परिजनों ने पद्मश्री चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

people blocked road
सड़क जाम होने से आवागमन बाधित रहा

By

Published : Oct 21, 2020, 7:21 AM IST

वाराणसी: जिले में 17 अक्टूबर को पद्मश्री चौराहे के पास हुए दुर्घटना में घायलों के परिजनों ने जिला प्रशासन पर आर्थिक मदद ना देने का आरोप लगाते हुए आज पद्मश्री चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चक्काजाम कर रहे लोगों ने प्रशासन से घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग की.

बीते दिनों भेलूपुर थाना क्षेत्र में पद्मश्री चौराहे के पास हुई दुर्घटना में घायलों के इलाज में आर्थिक मदद को लेकर मलिन बस्ती के लोगों ने मंगलवार दोपहर पद्मश्री चौराहे के पास चक्का जाम कर दिया. इस दौरान चक्का जाम कर रहे मलिन बस्ती के लोगों ने प्रशासन पर आर्थिक मदद ना देने का आरोप लगाया. सड़क जाम होने से आवागमन बाधित रहा, जिसस्में राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं चक्का जाम की सूचना पर भेलूपुर थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया फोर्स के साथ पहुंच गए और चक्का जाम कर रहे लोगों से बात कर उन्हें समझाया.

प्रशासन नहीं कर रहा है आर्थिक मदद

पद्मश्री चौराहे पर चक्का जाम कर रहे हैं मलिन बस्ती के लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 अक्टूबर को हुई दुर्घटना में 23 वर्षीय रूबी, दो वर्षीय मासूम अबी, 25 वर्षीय गर्भवती महिला बबली और 14 वर्षीय अनामिका घायल हो गई थी. घायलों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई. वहीं विधायक के परिजनों ने कहा कि हम सफाई कर्मी है इतना पैसा इलाज में कहां से लगाएंगे और जिला प्रशासन भी हम लोगों की कोई मदद नहीं कर रहा.


17 अक्टूबर को हुई थी यह घटना
बीते 17 अक्टूबर को पद्मश्री चौराहे के पास नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से मलिन बस्ती के बाहर सो रहे लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई थी, जिसके बाद इस घटना में गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. वहीं नशे में धुत ड्राइवर झारखंड निवासी आशीष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details