वाराणसी :मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद लोगों में नाराजगी फैल गई. बताया जा रहा है कि वाराणसी के शिवपुर गिलट बाजार निवासी अमित मौर्या ने अशोभनीय टिप्पणी करते हुए वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया. इसके बाद मोहल्ले के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के पास पहुंच गए. इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग अमित को धकियाते हुए पुलिस चौकी ले जाते दिखते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
अशोभनीय टिप्पणी से फैली नाराजगी :राज राजेश्वरी नगर समिती के लोगों ने पत्र के माध्यम से शिवपुर थाना प्रभारी से शिकायत की. इसमें कहा है कि अमित मौर्या ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमे मां दुर्गा के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की है. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने विरोध जताते हुए शिवपुर थाने में तहरीर देते हुए अमित मौर्या के विरोध एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं देर शाम एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नाराज लोग अमित को धकियाते हुए गिलट बाज़ार पुलिस चौकी ले जा रहे हैं.